'मैंने कब कहा कि मैं पाकिस्तान के लिए नहीं खेलना चाहता हूं', मोहम्मद आमिर ने हफीज को दिया करारा जवाब

Updated: Tue, Dec 29 2020 11:54 IST
Mohammad Amir slams Mohammad Hafeez (image source: google)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) के संन्यास के बाद क्रिकेट जगत में खलबली मच गई है। 28 साल के आमिर ने संन्यास के फैसले से सभी कौ चौंका दिया था। आमिर के सन्यास पर मौजूदा पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद हफीज (Mohammad Hafeez) ने राय रखी थी जिसपर अब आमिर ने रिएक्ट किया है।

मोहम्मद हफीज ने आमिर के रिटायरमेंट के सवाल पर बोलते हुए कहा था, 'मैं इस बारे में कुछ नहीं बोलना चाहता हूं। यह एक व्यक्तिगत निर्णय है और मेरी राय में, व्यक्तिगत निर्णयों का सम्मान किया जाना चाहिए। यदि कोई पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता है, तो जैसा उसका फैसला।'

हफीज के इस कमेंट पर आमिर ने रिएक्ट किया है। आमिर ने हफीज पर हमला बोलते हुए कहा, 'आप गलत हैं भाई। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व नहीं करना चाहता हूं। मैंने कहा कि मैं इस मैनेजमेंट के साथ पाकिस्तान के लिए नहीं खेल सकता हूं। आप अभी पाकिस्तान के लिए अच्छा कर रहे हैं, इसलिए इसका आनंद लें।'

बता दें कि मोहम्मद आमिर ने कुछ दिनों पहले पाकिस्तान मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था, ' ईमानदारी से कहूं, मुझे नहीं लगता कि मैं इस मैनेजमेंट के अंतर्गत क्रिकेट खेल पाउंगा। मैं अभी के लिए क्रिकेट छोड़ रहा हूं, मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया जा रहा है और मैं अब इसे हैंडल नहीं कर सकता। मुझे बार-बार कहा जाता है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुझमें बहुत निवेश किया है। मैं शाहिद अफरीदी को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने बैन से लौटने के बाद मुझे मौके दिए।'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें