चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की किरकिरी, न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया

Updated: Wed, Feb 19 2025 22:39 IST
Image Source: Google

कराची में खेला गया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला पाकिस्तान के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 320 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर पाकिस्तानी बल्लेबाजों को ऐसा जकड़ा कि पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ढेर हो गई।

न्यूजीलैंड की दमदार बैटिंग, पाकिस्तान के गेंदबाजों की पिटाई
कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन कीवी बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बना ली। ओपनर विल यंग (107) और टॉम लैथम (118) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। आखिरी ओवरों में ग्लेन फिलिप्स ने सिर्फ 39 गेंदों में 61 रन ठोककर न्यूजीलैंड का स्कोर 320/5 तक पहुंचा दिया। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए।

321 रन का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब
लक्ष्य बड़ा था, इसलिए पाकिस्तान को तेज शुरुआत की जरूरत थी, लेकिन हुआ इसका उल्टा। चौथे ओवर में ही सऊद शकील (6) चलते बने, और फिर 10वें ओवर में मोहम्मद रिज़वान (3) का विकेट गिरा। स्क्वायर लेग पर खड़े ग्लेन फिलिप्स ने एक हाथ से ऐसा हैरतअंगेज कैच लपका कि पाकिस्तानी फैंस का जोश ठंडा पड़ गया।

बाबर ने की कोशिश, लेकिन टीम को नहीं दिला पाए जीत
कप्तान बाबर आजम ने जरूर कोशिश की और 90 गेंदों में 64 रन बनाए, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से ज्यादा साथ नहीं मिला। सलमान अली आगा (42) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने हर कदम पर पाकिस्तान को बांधे रखा। 

न्यूजीलैंड की कसी हुई गेंदबाजी, पाकिस्तान की हार पक्की
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव बनाए रखा। 32वें ओवर में मिचेल सैंटनर ने तैयब ताहिर को आउट कर पाकिस्तान को और बैकफुट पर धकेल दिया। पाकिस्तान को जीत के लिए बड़े शॉट्स की जरूरत थी, लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की सटीक लाइन-लेंथ के आगे उनके बल्लेबाज संघर्ष करते रहे।

Also Read: Funding To Save Test Cricket

पाकिस्तान की हार, न्यूजीलैंड ने जीता पहला मुकाबला
आखिरकार, 47.2 ओवर में पाकिस्तान की पूरी टीम 260 रन पर सिमट गई और न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 60 रन से अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की, जबकि पाकिस्तान के लिए यह हार बड़ा झटका साबित हुई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें