VIDEO : 'पाकिस्तान ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा', एक और पाकिस्तानी फैनगर्ल हुई वायरल

Updated: Thu, Jul 15 2021 19:39 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए तीसरे औऱ आखिरी वनडे में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। इंग्लैंड ने 2 ओवर बाकी रहते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 332 रनों का विशाल लक्ष्य हासिल कर लिया। पाकिस्तान की करारी हार के बाद बाबर आज़म की टीम की कड़ी आलोचना की जा रही है।

इस शर्मनाक हार ने पाकिस्तानी फैंस को भी काफी निराश किया है। इस हार के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पाकिस्तानी लड़की हार पर अपनी निराशा व्यक्त कर रही है। इस लड़की के मज़ाकिया अंदाज को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

इस वायरल वीडियो में ये पाकिस्तानी फैनगर्ल कह रही है,  'मैं बड़े अफसोस के साथ कहना चाहती हूं कि पाकिस्तान ने हमें कहीं का नहीं छोड़ा, मेरा बहुत दिल दुखा, ये तीनों वनडे हार गए। इनका मैच देखने के लिए मैंने अपना स्कूल भी मिस किया।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zee News (@zeenews)

इस लड़की का बिंदास अंदाज़ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इस वीडियो को काफी शेयर भी किया जा रहा है। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ल्ड कप 2019 के दौरान एक और पाकिस्तानी फैन का वीडियो वायरल हुआ था जिसे फैंस आज भी याद करते हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें