T20 World Cup: पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, शोएब मलिक और सरफराज अहमद का टूटा सपना
T20 World Cup 2021: यूएई में खेले जाने वाले आइसीसी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। पाकिस्तान ने अपनी 18 सदस्यीय टीम में दिग्गज शोएब मलिक और 2017 चैपिंयंस ट्रॉफी के विजेता कप्तान सरफराज अहमद को जगह नहीं दी है। 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच आइसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।
टीम इस प्रकार है: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, मोहम्मद हफीज, शाहीन अफरीदी, हारिश रऊफ, आसिफ अली, आजम खान, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम और शोएब मकसूद।
रिजर्व खिलाड़ीः उस्मान कादिर, फखर जमान और शहनवाज दानी।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टी20 विश्व कप के लिए युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है। यही वजह है कि पीएसएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले आजम खान को टीम में चुना गया है। आजम खान के अलावा इमाद वसीम भी टी20 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। वहीं सरफराज अहमद और शोएब मलिक को टीम में जगह ना देना एक बड़ा फैसला है।