2019 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम हुई घोषित,ये 2 खिलाड़ी हुआ बाहर,देखें टीम

Updated: Fri, Apr 19 2019 00:31 IST
Google Search

लाहौर, 19 अप्रैल (CRICKETNMORE)| पाकिस्तान ने 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होने वाले आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम से बाहर कर दिया है। आमिर के अलावा आसिफ अली भी वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं बन पाए। हालांकि वह इंग्लैंड के साथ होने वाली वनडे सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का हिस्सा हैं। 

हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के पास वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने का मौका अभी है क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 23 मई को इस पर अंतिम निर्णय ले सकता है। 

आमिर 2017 में इंग्लैंड में खेली गई चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत के खिलाफ मिली जीत में मैन ऑफ द मैच रहे थे। हालांकि उसके बाद से उन्होंने 14 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने नौ मैचों में एक भी विकेट नहीं लिया है। 

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप के लिए तीन सलामी बल्लेबाज, चार मध्यक्रम बल्लेबाज, कप्तान सरफराज अहमद के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज और दो स्पिनर तथा पांच तेज गेंदबाज चुने हैं। 

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान व विकेटकीपर), आबिद अली, बाबर आजम, फखर जमान, इमाम उल हक, हैरिस सोहेल, मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, हसन अली, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, जुनैद खान और मोहम्मद हसनैन, शादाब खान, शोएब मलिक।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें