पाकिस्तान वनडे रैंकिंग में लुढ़का, टीम इंडिया के पास नंबर वन बनने का सुनहरा मौका
श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मैच में हार के बाद पाकिस्तान को दो झटके लग चुके हैं। इस हार के साथ ना सिर्फ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है बल्कि आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिग्स में भी उनसे नंबर वन का ताज छिन गया है। अब पाकिस्तान की टीम आईसीसी रैंकिंग्स में 115 रेटिंग अंकों के साथ तीसरे स्थान पर लुढ़क गया है जबकि भारतीय टीम इस समय 116 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 118 रेटिंग अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गया है लेकिन भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर नंबर वन की कुर्सी पर बैठ सकती है।एशिया कप में भारत ने लगातार तीन मैच जीते हैं और यही कारण है कि वो नंबर वन की कुर्सी के काफी करीब आ गए हैं। ऐसे में अगर भारतीय टीम अपने अच्छे खेल को एशिया कप के फाइनल तक जारी रखती है और बांग्लादेश के साथ-साथ श्रीलंका को भी फाइनल में हरा देती है तो उनके पास वर्ल्ड कप से पहले ही नंबर वन टीम बनने का मौका होगा।
हालांकि, टीम इंडिया के लिए नंबर वन बनने के लिए इतना काफी नहीं होगा उन्हें एशिया कप जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही सीरीज पर भी नजरें रखनी होंगी और ये दुआ करनी होगी अफ्रीकी टीम आखिरी दोनों मैचों में ऑस्ट्रेलिया को हरा दे। अगर ऑस्ट्रेलिया अफ्रीकी टीम के खिलाफ नहीं हारता है तो वो अपनी नंबर वन रैंकिंग को बरकरार रखेंगे।
Also Read: Live Score
वहीं, एशिया कप 2023 के सुपर 4 मैच में श्रीलंका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की जा रही है। खुद उनके अपने फैंस और क्रिकेट एक्सपर्ट्स ही अपनी टीम को ट्रोल कर रहे हैं। फैंस उम्मीद कर रहे थे कि पाकिस्तान की टीम श्रीलंका को हराकर फाइनल में प्रवेश करेगी और एशिया कप के इतिहास में पहली बार उन्हें भारत-पाकिस्तान का फाइनल देखने को मिलेगा लेकिन 2 विकेट से हारकर पाकिस्तान टूर्नामेंट से ही बाहर हो गया।