वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने की टीम घोषणा, 'अगले शोएब अख्तर' को भी मिली जगह

Updated: Thu, Aug 12 2021 08:43 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान और  वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 12 अगस्त को सबीना पार्क में होगा।

पाकिस्तान ने इन दो मैचों के लिए पाकिस्तान की स्क्वॉड को जारी किया और इसकी घोषणा खुद कप्तान बाबर आजम ने बुधवार को की। इस टीम में पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले शाहनवाज दहानी को भी मौका मिला है। बता दें कि हाल ही अजहर महमूद ने कहा था कि वो पाकिस्तान के अगले शोएब अख्तर हैं।

बाबर आजम ने कहा," दो टेस्ट मैचों के लिए टीम के संयोजन को देखते हुए हमने सभी खिलाड़ियों को उचित मौका दिया है। हरिस रउफ और मोहम्मद नवाज अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए पाकिस्तान चले जाएंगे।"

बाबर आजम ने कहा कि पिछले 12 महीनों में टीम के लिए सारी चीजें काफी मुश्किल रही है। इसलिए हम इस दौरे के लिए ज्यादा से ज्यादा फ्रेश खिलाड़ी चाहिए थे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज को लेकर उन्होंने कहा है कि विदेश में टेस्ट सीरीज खेलना हमेशा से मुश्किल होता है। दोनों टीमों के बीच आज तक 17 टेस्ट सीरीज खेली गई हैं जिसमें पाकिस्तान ने 6 में तो वही 5 सीरीज में वेस्टइंडीज को जीत मिली है।

पिछली बार दोनों टीमें साल 2016-17 में भिड़ी थी और तब पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर सीरीज पर कब्जा किया था।

वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों के लिए पाकिस्तान की टीम -

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान) (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हसन अली, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, नौमान अली, साजिद खान, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, यासिर शाह और जाहिद महमूद

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें