ICC ने हारिस रऊफ पर लगाया 2 मैच का बैन, जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप सिंह के मामले में भी सुनाया फैसला

Updated: Tue, Nov 04 2025 22:22 IST
Image Source: AFP

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ (Haris Rauf) पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC)  द्वारा 2 मैच का बैन लगाया गया है। एशिया कप 2025 के दौरान आईसीसी आचार संहिता के कई उल्लंघन के बाद 24 महीने की अंदर में 4 डिमेरिट पॉइंट जमा होने के यह फैसला लिया गया है।

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर एशिया कप में ही आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत और 2 डिमेरिट पॉइंट का जुर्माना लगाया गया।

रऊफ ने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान अपने हावभाव और इशारों के कारण कई बार विवाद खड़ा किया, खासकर भारत के खिलाफ हुए मुकाबलों में । 
आईसीसी ने पुष्टि की कि रऊफ को भारत-पाकिस्तान के बीच 14 और 28 सितंबर को हुए मुकाबलों  के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में "खेल की साख को ठेस पहुँचाने वाले आचरण" (अनुच्छेद 2.21) का दोषी पाया गया है।

अब 4 डिमेरिट पॉइंट मिलने के बाद वह 4 और  6 नवंबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच में नहीं खेल पाएंगे। 

इसके अलावा पाकिस्तान के ओपनिंग बल्लेबाज साहिबज़ादा फरहान को एक आधिकारिक चेतावनीऔर एक डिमेरिट पॉइंट दिया गया है।

अर्शदीप सिंह को अनुच्छेद 2.6 के कथित उल्लंघन से बरी कर दिया गया, जो अशोभनीय या आपत्तिजनक इशारों के उपयोग से संबंधित है। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ने उन्हें निर्दोष पाया। वहीं 28 सितंबर को हुए फाइनल मुकाबले में भारत के तेज गेंदबाजजसप्रीत बुमराह ने अनुच्छेद 2.21 के तहत लगे आरोप को स्वीकार किया, जिसके चलते औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं रही। उन्हें एक आधिकारिक चेतावनी तथा एक डिमेरिट पॉइंट मिला है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि अगर किसी खिलाड़ी को 24 महीने की अवधि में चार या उससे अधिक डिमेरिट पॉइंट मिलते हैं, तो खिलाड़ी को एक टेस्ट मैच या दो वनडे या टी-20 इंटरनेशनल मैच के लिए बैन किया जा सकता है। 
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें