WATCH: नसीम शाह ने डाली सनसनाती गेंद, पलक झपकते ही उड़ गई डेविड मलान की गिल्लियां

Updated: Wed, Feb 21 2024 12:09 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान सुपर लीग के नौवें सीज़न की शुरुआत के साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेट फैंस के लिए एक और खुशखबरी भी आई है। भारत के खिलाफ एशिया कप मैच के दौरान कंधे में चोट लगने के बाद से नसीम शाह क्रिकेट से दूर थे लेकिन इस तेज गेंदबाज ने लंबी छुट्टी के बाद पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार वापसी की है।

21 वर्षीय नसीम शाह चोट के चलते पाकिस्तान के लिए वनडे वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे और उनकी कमी उस टूर्नामेंट साफ खलती दिखी थी। नसीम इस पीएसएल सीजन के पहले दो मैचों में उसी पुरानी लय में नजर आए हैं। उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ इस्लामाबाद यूनाइटेड के सीज़न के पहले मैच में भी भाग लिया था। नसीम ने उस हाई स्कोरिंग मैच में अपने चार ओवरों में 36 रन देकर एक विकेट चटकाया था और मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ दूसरे मुकाबले में तो उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए पुराने नसीम शाह की झलक दिखा दी। नसीम ने इस मैच में अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 27 रन दिए और दो विकेट लिए।

नसीम शाह ने मुल्तान की पारी के पहले ही ओवर में डेविड मलान को बोल्ड करके अपनी टीम को पहला विकेट दिला दिया। नसीम शाह की इस इनस्विंगर गेंद को मलान बिल्कुल भी नहीं समझ पाए और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच से होकर मिडिल स्टंप पर जा लगी। बोल्ड होने के बाद मलान के भी होश उड़ चुके थे जबकि नसीम शाह का जश्न देखने लायक था। इस विकेट का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Also Read: Live Score

इस मैच की बात करें तो पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 5वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में लगातार अपनी दूसरी जीत हासिल कर ली। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इस्लामाबाद की टीम 144 रन बनाकर ऑलआउट हो गई और जवाब में मुल्तान ने 19.5 ओवर में 145 रन बनाकर मैच जीत लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें