टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम में वापस आए शहजाद, अकमल

Updated: Wed, Oct 02 2019 16:33 IST
Twitter

लाहौर, 2 अक्टूबर| पाकिस्तान ने शनिवार से श्रीलंका के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए अहमद शहजाद, उमर अकमल और फहीम अशरफ को टीम में वापस बुलाया है।

अहमद ने अपना आखिरी टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जून-2018 में स्कॉटलैंड के खिलाफ खेला था जबकि उमर अकमल ने अपना आखिरी टी-20 मैच सितंबर-2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

वहीं फहीम पाकिस्तानी जर्सी में आखिरी बार इसी साल मई में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दिखे थे।

इन तीनों ने टीम में आबिद अली, मोहम्मद रिजवान और इमाम उल हक का स्थान लिया है। इमाम चोट के कारण टीम से बाहर गए हैं। यह तीनों टी-20 मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पांच, सात और नौ अक्टूबर को खेले जाएंगे।

टीम : सरफराज अहमद (कप्तान), बाबर आजम, अहमद शाहजाद, आसिफ अली, फहीम अशरफ, फखर जमन, हारिस सोहेल, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, उमर अकमल, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें