इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम घोषित, 32 साल के खिलाड़ी को पहली बार मिला मौका

Updated: Tue, Jul 28 2020 11:40 IST
Twitter

28 जुलाई,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार (27 जुलाई) 20 सदस्यीय शॉर्टलिस्ट टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज वहाब रियाज की वापसी हुई है। वहाब ने पिछले साल टेस्ट से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था, लेकिन इस साल उन्होंने इस फॉर्मेट में वापसी की इच्छा जाहिर की थी।  

वहाब रियाज ने आखिरी टेस्ट मैच ने अक्टूबर 2018 में खेला था। उनके अलावा मोहम्मद अब्बास,नसीम शाह, उस्मान शेनवारी,शाहीन अफरीदी,सोहेल खान और फहीम अशरफ को तेज गेंदबाजी विभाग में जगह मिली है। 32 साल के इमरान खान जूनियर को पहली बार टेस्ट टीम में मौका मिला है।

स्पिन गेंदबाजी विभाद में अनकैप्ड कासिफ भट्टी,यासिर शाह औऱ शादाब खान हैं। विकेटकीपर के रोल के लिए सरफराज अहमद औऱ मोहम्मद रिजवान को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

पीसीबी ने बताया फखर ज़मान, हैदर अली, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद हसनैन और मूसा खान टी-20 सीरीज की तैयारियों में जुटे रहेंगे। 

इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की 20 सदस्यीय टीम

अज़हर अली (कप्तान), बाबर आज़म, आबिद अली, असद शफीक, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इमाम-उल-हक, इमरान खान जूनियर, काशिफ भट्टी, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, सरफराज अहमद (विकेटकीपर) , शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान, उस्मान शिनवारी, वहाब रियाज़ और यासिर शाह

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें