PAK vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, एक साथ 5 खिलाड़ी हुए बाहर

Updated: Mon, May 23 2022 14:48 IST
Image Source: Twitter

वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। ऑलराउंडर शादाब खान फिट होकर टीम में लौटे हैं, वहीं युवा बल्लेबाज बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक और 34 वर्षीय लेग स्पिनर जाहिद महमूद को भी टीम में मौका मिला है। 

आसिफ अफरीदी, आसिफ अली, हैदर अली, सऊद शकील और उस्मान कादिर को मौका नहीं मिला है। यह पांच खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थे। 

पाकिस्तान-वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 8 जून को खेला जाएगा। इसके बा 10 जून को दूसरा वनडे और 12 जून को तीसरा वनडे खेला जाएगा। सभी मुकाबले रावलपिंडी में खेले जाएंगे। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मुल्तान को बैकअप वेन्यू के तौर पर रखा है। 

खिलाड़ी एक जून को ट्रेनिंग कैप के लिए रावलपिंडी में एकत्रित होंगे। बाद में हारिस रउफ, हसन अली, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान बाद में टीम के साथ जुड़ेंगे,यह चारों खिलाड़ी फिलहाल इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं।   

वेस्टइंडीज सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान ( विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें