न्यूजीलैंड T20I सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, संन्यास से 2 खिलाड़ी लौटे टीम में, उस्मान खान को भी जगह
Pakistan vs New Zealand T20I Series: न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 17 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) और इमाद वसीम (Imad Wasim) को मौका मिला है, जिन्होंने हाल ही मे अपना इंटरनेशनल संन्यास वापस लिया था।
आमिर ने पाकिस्तान के लिए आखिरी इंटरनेशनल मैच अगस्त 2020 में और वसीम ने अप्रैल 2023 में खेला था। तेज गेंदबाज हारिस रऊफ अनफिट होने के कारण इस सीरीज में चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।
इसके अलावा टीम में विस्फोटक बल्लेबाज उस्मान खान को भी शामिल किया गया है। पाकिस्तान में जन्मे उस्मान पहले यूएई के क्रिकेटर थे। लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद उन्हें पाकिस्तान टीम में चुना गया है। उस्मान ने मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हुए 7 पारियों में 107.50 की औसत से 430 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दो शतक औऱ दो अर्धशतक जड़े।
बता दें कि हाल ही में हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ट्रेनिंग कैंप के लिए चुने जाने के बाद उस्मान पर एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने 5 साल का बैन लगा दिया है। वह 2029 तक ईसीबी के किसी भी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
सिलेक्टर्स ने 5 खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर चुना है।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 18 अप्रैल को रावलपिंडी में होगा, इसके बाद अगले दो मैच 20 और 21 अप्रैल को इस मैदान पर ही होगा। चौथा औऱ पांचवां टी-20 मैच 25 और 27 अप्रैल को लाहौर में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम
बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, अब्बास अफरीदी,मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद इरफान खान नियाजी, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी. उस्मान खान, जमान खान और उसामा मीर।
रिजर्व खिलाड़ी
हसीबुल्लाह खान
मोहम्मद अली
वसीम जूनियर
साहिबजादा फरहान
Also Read: Live Score
सलमान अली आगा