T20 WC 2024: बेहद खतरनाक है पाकिस्तान की ये Playing XI! न्यूयॉर्क में 9 जून को होगा इंडिया से मुकाबला
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेला जा रहा है जहां पाकिस्तान का पहला मुकाबला संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ 6 जून को होगा और इसके बाद 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ती नज़र आएगी। तो आइए इस महामुकाबले से पहले जान लेते हैं कि पाकिस्तान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन कैसी होगी।
टॉप ऑर्डर में होंगे ये 4 घातक बल्लेबाज़
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में टीम के यंग स्टार बैटर सैम अयूब और विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। पाकिस्तान मैनेजमेंट और कप्तान बाबर आज़म ने सैम अयूब पर काफी भरोसा जताया है ऐसे में सैम अयूब को बैक किया जा सकता है।
नंबर तीन पर टीम के नंबर-1 बल्लेबाज़ और कप्तान यानी खुद बाबर आज़म बैटिंग के लिए उतर सकते हैं। वहीं नंबर-4 पर टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी फखर जमान बल्लेबाज़ करने उतरेंगे।
ये ऑलराउंडर होंगे टीम का हिस्सा
पाकिस्तान के मिडिल ऑर्डर की ताकत उनके तीन ऑलराउंडर होंगे। ये खिलाड़ी इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और इमाद वसीम हैं। इफ्तिखार अपनी पावरहिटिंग के लिए जाने जाते हैं ऐसे में उनके ऊपर ये जिम्मेदारी होगी कि वो बड़े-बड़े शॉट्स खेलकर टीम को बेहतर फिनिश देने में मदद करें। इफ्तिखार थोड़ी बहुत गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं, ऐसे में वेस्टइंडीज की पिच पर उनका प्रभाव बढ़ जाएगा। वहीं शादाब खान और इमाद वसीम को बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही योगदान करना होगा।
ये 4 पेसर बरपाएंगे कहर
पाकिस्तान की ताकत उनकी गेंदबाज़ी रही है ऐसे में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ और मोहम्मद आमिर पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। ये चारों ही गेंदबाज़ टूर्नामेंट में पाकिस्तान की ताकत बन सकते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी टीम की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
Also Read: Live Score
सैम अयूब, मोहम्मद रिज़वान (विकेटकीपर), बाबर आज़म (कप्तान), फखर ज़मान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, इमाद वसीम,शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर।