ICC Champions Trophy 2025 के लिए ऐसी होगी पाकिस्तान की Strongest Playing XI! कप्तानी करेंगे Mohammad Rizwan
Pakistan Strongest Playing XI For ICC Champions Trophy 2025: साल 2017, पाकिस्तान ने टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में हराकर आईसीसी का बड़ा खिताब जीता था और अब साल 2025 में वो मौजूदा चैंपियंस के तौर पर खुद की मेजबानी में ही अपना ये खिताब बचाना चाहेंगे। ऐसे में ये जरूरी है कि उनकी सबसे स्ट्रांगसेट प्लेइंग इलेवन पर बात की जाए। गौरतलब है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान, दोनों ही 'ग्रुप ए' का हिस्सा हैं और उनके बीच महामुकाबला रविवार, 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम के लिए अनुभवी खिलाड़ी फखर ज़मान और बाबर आज़म की जोड़ी ओपनिंग करने मैदान पर उतरेगी। फखर अटैकिंग क्रिकेट खेलकर विपक्षी टीम पर दबाव डाल सकते हैं, वहीं दूसरी तरफ बाबर एक छोर संभालकर पारी को आगे बढ़ा सकते हैं। इसके बाद नंबर तीन पर सऊद शकील बैटिंग करने मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि वो बहुत अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और टीम के लिए कमजोर कड़ी साबित हो सकते हैं।
इसके बाद नंबर-4 पर मोहम्मद रिज़वान बैटिंग के लिए मैदान पर आएंगे जो कि टीम के कैप्टन और विकेटकीपर भी हैं। मिडिल ऑर्डर मेजबान टीम की ताकत है जिसमें सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह और फशीम अशरफ जैसे खिलाड़ी शामिल होंगे। तैयब ताहिर के अलावा ये तीनों ही खिलाड़ी अपनी बॉलिंग की काबिलियत से भी टीम को सपोर्ट करेंगे।
आखिर में पाकिस्तान की मुख्य गेंदबाज़ी आक्रमण में शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और अबरार अहमद नज़र आएंगे। शाहीन टीम को बॉलिंग को लीड करेंगे जो कि बैटिंग से भी योगदान दे सकते हैं। वहीं नसीम दूसरे छोर से तेज गेंदबाज़ी करके विपक्षी टीम पर दबाव डालने का काम करेंगे। अबरार पाकिस्तान के मुख्य स्पिनर होंगे। अगर हारिस रऊफ पूरी तरह फिट होते हैं तो वो भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा जरूर बनेंगें, ऐसे में किसी बैटर को ड्रॉप किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसी हो सकती है पाकिस्तान की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
फखर ज़मान, बाबर आज़म, सऊद शकील, मोहम्मद रिज़वान (कप्तान और विकेकीपर), सलमान अली आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ऐसा है पाकिस्तान का पूरा स्क्वाड
Also Read: Funding To Save Test Cricket
मोहम्मद रिज़वान (कप्तान), बाबर आजम, फखर जमान, कामरान गुलाम, सऊद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, खुशदिल शाह, सलमान अली आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।