पाकिस्तान सुपर लीग के दिसंबर-जनवरी में भी शुरू होने की उम्मीद नहीं
करांची/नई दिल्ली, 22 अगस्त (हि.स.) । पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की महत्वाकांक्षी पाकिस्तान सुपर लीग के दिसंबर-जनवरी में भी शुरू होने की उम्मीद नहीं है। पीएसएल के प्रसारण और प्रायोजन अधिकार बेचने के लिये बनाई गई समिति अभी तक मिली बोलियों से संतुष्ट नहीं है। बोर्ड के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें संयुक्त अरब अमीरात के एबराज ग्रुप की सहायक कंपनी और हायेर पाकिस्तान की एक संयुक्त बोली मिली है।’’ दोनों ने शुरूआती गारंटी रकम 30 लाख डालर जमा करा दिये हैं लेकिन समिति उन्हें 15 साल के लिये अधिकार बेचने को लेकर आश्वस्त नहीं है। इसमें प्रसारण और प्रायोजन अधिकार शामिल हैं। समिति की बैठक कल लाहौर में होगी जिसमें फैसला लिया जायेगा कि पीएसएल इस साल कराया जाये या नहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द