6 फीट 5 इंच लंबे शाहीन अफरीदी से जा भिड़े डेविड वॉर्नर, आंखों में आंखें डाल दिया जवाब, देखें VIDEO

Updated: Wed, Mar 23 2022 19:25 IST
David Warner and Shaheen Afridi

Pak vs Aus 3rd Test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन मैदान पर मजेदार नजारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच ये वाक्या घटा। ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी के तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी की गेंद को खेलते ही डेविड वॉर्नर ने चिल्लाकर बोला- नो रन। दरअसल, गेंद ज्यादा दूर गई ही नहीं थी लेकिन डेविड वॉर्नर ने गेंदबाज की टांग खींचने के लिए ऐसा किया था।

शाहीन अफरीदी ने डेविड वॉर्नर के ऐसा करने पर रिएक्शन दिया। शाहीन अफरीदी गेंद उठाने की बजाए डेविड वॉर्नर की तरफ गए और उन्हें घूर कर देखने लगे। छोटे कद के डेविड वॉर्नर भी पीछे नहीं रहे और वो अफरीदी के बेहद करीब चल गए और दोनों खिलाड़ियों के बीच आंखें मिलाते वक्त बॉडी कॉटेंक्ट देखने को मिला।

हालांकि, दोनों खिलाड़ियों के बीच ये सब मस्ती में हुआ था। दोनों खिलाड़ियों ने एक दूसरे को घूरा और उसके बाद हंस पड़े। इससे पहले भी इस टेस्ट सीरीज में इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसे ही मस्ती भरे पल कैमरे में कैद हो चुके हैं। यूजर्स डेविड वॉर्नर और अफरीदी के बीच चलने वाली इस फनी बैंटर को जमकर एन्जॉय भी कर रहे हैं।

वहीं अगर Pak vs Aus Test मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 391 रनों पर सिमटी थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में उस्मान ख्वाजा ने सर्वाधिक 91 रनों की पारी खेली थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम पहली पारी में 268 रनों पर सिमट गई।

पाकिस्तान के लिए अजहर अली ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस सबसे कामयाब गेंदबाज बनकर उभरे। कमिंस ने 5 विकेट झटके वहीं मिचेल स्टार्क के नाम 4 विकेट रहे। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 11 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम की इस मैच में बढ़त 134 रनों की हो गई है।

यह भी पढ़ें: MI के इस खिलाड़ी ने धोनी को लेकर की थी हदपार 'गंदी बात'

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें