रिपोर्ट, दूसरा टेस्ट: पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया (दूसरा दिन)

Updated: Thu, Oct 18 2018 06:39 IST
Image - ICC/Twitter

Oct.18 (CRICKETNMORE) - पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास की शानदार गेंदबाजी की बदौलत, आस्ट्रेलिया की टीम दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच की पहली पारी में 145 रन पैर सिमट गयी । अब्बास ने 33 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि स्पिनर बिलाल आसिफ ने 23 रन देकर तीन विकेट हासिल किये | देखें पूरा स्कोरकार्ड

दिन का खेल समाप्त होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 144 रन बना लिए थे जिससे उसकी बढ़त 281 रन की हो गई है। अजहर अली 54 और हैरिस सोहेल 17 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आरोन फिंच ने सबसे ज़्यादा ३९ रन बनाये ।

स्कोरकार्ड

पाकिस्तान (पहली पारी): 282
फखर ज़मान 94, सरफ़राज़ अहमद 94
नाथन ल्योन  4/78, मार्नस लाहबूशेन 3/४५

ऑस्ट्रेलिया (पहली पारी): 145
आरोन फिंच 39, मिचेल स्टार्क 34
मोहम्मद अब्बास 5/33, बिलाल आसिफ 3/२३

पाकिस्तान (दूसरी पारी): 144/2
फखर ज़मान 66, अज़हर अली 54*
मिचेल स्टार्क 1/22, नाथन ल्योन 1/59


 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें