Champions Trophy 2025 Highlights: पाकिस्तान-न्यूजीलैंड का मैच कहां पलटा,क्या रिकॉर्ड बने और हार पर रिजवान का रिएक्शन
Pakistan vs New Zealand, Champions Trophy 2025 Highlights: न्यूजीलैंड ने बुधवार (19 फरवरी) को करांची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद न्यूजीलैंड ने टॉम लैथम (नाबाद 118 रन) और विल यंग (107 रन) के शतकों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 320 रन बनाए। जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रनों पर सिमट गई, जिसमें खुशदिल शाह (69 रन) और बाबर आजम (64) टॉप स्कोरर रहे।
लैथम बने जीत के हीरो
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को उनके शानदार शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। लैथम ने 104 गेंदों में नाबाद 118 रन बनाए, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के जड़े।
कहा पलटा मैच
डेथ ओवर में खराब गेंदबाजी और पावरप्ले में धीमी शुरूआत के चलते पाकिस्तान की टीम बैकफुट पर आई। पाक गेंदबाजों ने पारी के आखिरी दस ओवरों (41 से 50) में 113 रन लुटा दिए। इसके बाद पावरप्ले मे पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही और पावरप्ले (1 से 10 ओवर) में 2 विकेट के नुकसान पर 22 रन ही बने।
हार के बाद क्या बोले पाक कप्तान
उन्होंने अच्छा टारगेट बनाया, हमें इसकी उम्मीद नहीं थी। हम 260 के आसपास के स्कोर की उम्मीद कर रहे थे। हमनें अपना बेस्ट दिया और सभी हथकंडे अपनाए, लेकिन वो अच्छा खेले और एक अच्छा टारगेट बनाया। हमने पिच की स्थिति देखी, पहले पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं दिख रही थी लेकिन जब विल यंग और टॉम लैथम ने साथ मिलकर बल्लेबाजी की तो आसान लगने लगी। अंत में हमने वही गलती की जो हमने लाहौर में की थी और उन्होंने अच्छा टारगेट बनाया। बल्ले से हमारी शुरूआत अच्छी नहीं रही।
फखर जमान की चोट कितनी गंभीर है, इस पर रिजवान ने कहा, “अभी तक रिजल्ट नहीं आए, वह थोड़े दर्द में हैं। हमने दो बार लय खो दी - एक बार डेथ ओवरों में गेंदबाजी करते समय और दूसरी बार पावरप्ले में बल्लेबाजी करते समय। यह हमारे लिए निराशाजनक है, हमने इसे एक सामान्य मैच की तरह खेला। मैच अब खत्म हो चुका है और उम्मीद है कि हम बाकी मैचों में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे।
बने खास रिकॉर्ड
टॉम लैथम तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने एक चैंपियंस ट्रॉफी में शतक जड़ने का कारनामा किया है। इससे पहले इस रोल में 2002 में एंडी फ्लावर ने भारत के खिलाफ वहीं कुमार संगाकारा ने 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में पांचवीं बार ऐसा हुआ है जब एक पारी में दो बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
अगला मुकाबला: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला गुरुवार (20 फरवरी) को भारत औऱ बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।