पकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हराया, देखें हाइलाइट्स
लंदन, 24 जून - पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने यहां लॉर्डस स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप-2019 के मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को 49 रनों से हराया। टूर्नामेंट में यह पाकिस्तान की दूसरी जीत है। इससे पहले, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मात दी थी।
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 309 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 259 रन ही बना सकी। कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 63 रन बनाए।
देखें हाइलाइट्स - पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका