6 साल बाद आज अपने देश में क्रिकेट खेलेगा पाकिस्तान

Updated: Fri, May 22 2015 10:57 IST

लाहौर/ 22 मई (CRICKETNMORE) । लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले टी-ट्वंटी मैच की शुरूआत के साथ ही आज पाकिस्तान में पड़ा 6 साल का क्रिकेट का सूखा खत्म हो जाएगा। पाकिस्तान खिलाड़ियों को 6 साल के लंबे इंताजर के बाद आज अपनी सरजमीं पर खेलने का सौभाग्य मिलेगा।

2009 में श्रीलंकन टीम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने में पर रोक लगा दी गई थी। इस हमले में कुल आठ लोगों की मौत हुई थी जबकि श्रीलंका के सात खिलाड़ी भी जख्मी हुए थे। पाकिस्तान औऱ जिम्बाब्वे के बीच होने वाले इस टी-ट्वंटी मुकाबले के लिए स्टेडियम के आसपासा के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

हजारों की संख्या में पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों बल तैनात किया गया है और हैलिकॉप्टर से स्टेडियम से नजर रखी जा रही है। स्टेडियम के आसपास की सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है, यहां तक की सीरीज के चलते आसपास की दुकानों औऱ रेस्तरां को भी बंद करा दिया गया है। रेडियो सिग्नल को काटने के लिए जैमर्स का प्रयोग किया जा रहा है और स्टेडियम के वाई-फाई पर भी रोक लगा दी गई है।

मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए तीन सिक्योरिटी चैकपॉइट्स बनाए गए हैं जहां मैटल डिटेक्टर के जरिए उनकी तलाशी ली जाएगी। वहीं मंगलवार सुबह लाहौर पहुंची जिम्बाब्वे की टीम को कड़ी सुरक्षा घेरे के साथ होटल में ठहराया गया है।

हाल ही में हुए बांग्लादेश दौरे में टी-ट्वंटी मुकाबले में बांग्लादेश के हाथों मिली हार को भुलाकर शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम आज अपनी धरती पर जीत के साथ दोबारा क्रिकेट की शुरूआत करना चाहेगा।

पाकिस्तानी टीम में लंबे शोएब मलिक औऱ मोहम्मद समी की वापसी हुई है जिससे टीम के बल्लेबाजी और गेंदबाजी को मजबूती मिलेगी। इससे पहले पाकिस्तान और जिम्बाब्बे की बीच कुल 5 मुकाबले खेले गए जिसमें पाकिस्तान ने बाजी मारी है।

जिम्बाब्वे के खिलाफ चुनी गई पाकिस्तान की 15 सदस्य टीम केवल 6 ही खिलाड़ी है जिन्होंने पाकिस्तान में इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है जबकि 9 खिलाड़ी आज पहली बार पाकिस्तान में इंटरनेशनल मैच खेलेंगे।

पाकिस्तान : शाहिद अफरीदी (कप्तान), सरफराज अहमद (विकेटकीपर), अहमद शहजाद, मोहम्मद हफीज, मुख्तार अहमद, नौमान अनवर, शोएब मलिक, उमर अकमल, मोहम्मद रिजवान, अनवर अली, हम्माद आजम, इमाद वसीम, बिलावल भट्टी, वहाब रियाज, मोहम्मद समी।

जिम्बाब्वे : एल्टन चिगुम्बरा (कप्तान), सिकंदर रजा, चामु चिभाभा, चार्ल्स कोवेंट्री, ग्रीम क्रीमर, क्रेग इरवन, रॉय काईया, हैमिल्टन मसकदजा, क्रिस्टोफर मपोफू, तवांडा मुपरिवा, रिचमंड मुटुमबामी, तिनाशे पनयंगरा, ,वुसि सिबांदा , प्रोसपर उत्सेया, ब्रायन विटोरी, शॉन विलियम्स।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें