पाकिस्तान की जीत में चमके बाबर-रिजवान और शादाब, 3-0 से सीरीज की अपनी नाम

Updated: Sat, Aug 26 2023 23:33 IST
पाकिस्तान की जीत में चमके बाबर-रिजवान और शादाब, 3-0 से सीरीज की अपनी नाम (Image Source: Google)

पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में बाबर-रिजवान के अर्धशतकों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की मदद से 59 रन से हरा दिया। इसी के साथ पाकिस्तानी टीम ने अफगानिस्तान का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 268 रन का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 67(79) रन विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के बल्ले से निकले। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं कप्तान बाबर आजम ने 86 गेंद का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्के की मदद से 60 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। अफगानिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट गुलबदीन नायब और फरीद अहमद मलिक ने अपने नाम किये। एक-एक विकेट फजलहक फारूकी, मुजीब उर रहमान और राशिद खान ने एक-एक विकेट लिया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की पूरी टीम 48.4 ओवरों में 209 के स्कोर पर ढेर हो गयी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन स्पिनर मुजीब उर रहमान ने बनाये। उन्होंने 37 गेंद में 5 चौको और 5 छक्कों की मदद से 64 रन की अर्धशतकीय  पारी खेली। उनके अलावा शाहिदुल्लाह कमाल ने 65 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौको की मदद से 37 रन बनाये। वहीं रियाज़ हसन ने 66 गेंदों में 5 चौको की मदद से 34 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट शादाब खान ने लिए। वहीं 2-2 विकेट शाहीन अफरीदी, फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज ने चटकाए। एक विकेट आगा सलमान लेने में सफल रहे।

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, आगा सलमान, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर। 

Also Read: Cricket History

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), गुलबदीन नायब, रियाज़ हसन, शाहिदुल्लाह कमाल, मोहम्मद नबी, फरीद अहमद मलिक, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें