तीसरा टेस्ट : पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

Updated: Tue, Jul 07 2015 10:42 IST

7 जुलाई(पालेकेले)। यूनुस खान (नाबाद 171) और शान मसूद (125) की शानदार शतकीय पारियों की मदद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने पालेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से जीता था।

श्रीलंका ने कप्तान एंजेलो मैथ्यूज (122) के शतक की बदौलत पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 378 रनों का रिकार्ड लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम ने पांचवें दिन मंगलवार को तीन विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

चौथे दिन की समाप्ति तक पाकिस्तान ने दो विकेट पर 230 रन बना लिए थे। शान 114 और यूनिस 101 रनों पर नाबाद लौटे थे। पांचवें दिन पाकिस्तान ने शान का विकेट गंवाया जो 255 रनों के कुल योग पर आउट हुए। शान ने 233 गेंदों का सामना कर 11 चौके और एक छक्का लगाया।

इसके बाद कप्तान मिस्बाह उल हक (नाबाद 59) ने यूनुस का बखूबी साथ निभाया और अपनी टीम को जीत तक लेकर आए। यूनुस 271 गेंदों का सामना कर 18 चौको के साथ नाबाद लौटे। मिस्बाह ने 103 गेंदों की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।

यूनुस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। पाकिस्तान ने चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। साथ ही यूनुस ने अपने करियर का 30वां शतक लगाया और आस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन से आगे निकल गए।

यही नहीं, चौथी पारी में सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड यूनुस के नाम हो गया है। यूनुस ने टेस्ट मैच की चौथी पारी में अपना पांचवां शतक जमाया।  इस सूची में भारत के सुनील गावस्कर, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पॉन्टिंग, वेस्टइंडीज के रामनरेश सरवन और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ चार-चार शतकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

इस सूची इंग्लैंड के ज्योफ बॉयकॉट, ग्राहम गूच, हर्बट स्टक्लिफ, ऑस्ट्रेलिया के डॉन ब्रैडमैन, वेस्टइंडीज के गॉर्डन ग्रीनीज, श्रीलंका के महेला जयवर्धने और भारत के सचिन तेंदुलकर तीन-तीन शतकों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

(आईएएनएस)|

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें