VIDEO: पाकिस्तानी यूट्यूबर ने खुद बनाकर गाया वर्ल्ड कप एंथम, फैंस ने जमकर निकाली भड़ास

Updated: Mon, Oct 09 2023 14:07 IST
Image Source: Google

आईसीसी पुरुष क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के एंथम सॉन्ग से फैंस को काफी उम्मीदें थी लेकिन प्रीतम द्वारा रचित और अभिनेता रणवीर सिंह द्वारा अभिनीत "दिल जश्न-जश्न बोले" को फैंस ने सिरे से नकार दिया। इस एंथम सॉन्ग को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर भड़ास निकाली। फैंस इस एंथम को भूलकर आगे बढ़े ही थे कि अब एक पाकिस्तानी व्यक्ति ने अपने वर्जन में नया वर्ल्ड कप एंथम गाया है और अब ये यूट्यूबर जमकर ट्रोल हो रहा है।

खुद को चाहत फतेह अली खान बताने वाले शख्स ने एक्स पर इस वीडियो को पोस्ट किया था लेकिन अब ये वीडियो काफी वायरल हो गया है। इस क्लिप में इस आदमी को सूट और शेड्स पहने हुए बगीचे में नाचते हुए दिखाया गया है और वो "जीतेगा भाई जीतेगा" नामक गाना गा रहा है। बीच-बीच में ये शख्स वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम का शेड्यूल बता रहा है, जिसमें पहला मैच नीदरलैंड के खिलाफ और अगला मैच श्रीलंका और भारत के खिलाफ होगा। ये गाना इतना फनी है कि आपकी हंसी नहीं रूकेगी। यहां तक कि आप इस गाने को सुनकर ढिंचैक पूजा को बेहतर बताएंगे।

इस एंथम सॉन्ग को लेकर फैंस सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग कर रहे हैं। एक एक्स यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, “अब पाकिस्तान को कोई नहीं रोक सकता। मुझे सच में ये उम्मीद नहीं थी कि ये इतना अच्छा होगा, आपने दुनिया को दिखाया है कि इतिहास कैसे बनाया जाता है। अगली पीढ़ी निस्संदेह ऐसे महान गायकों की तलाश करेगी लेकिन उन्हें कोई नहीं मिलेगा। आईसीसी को इसे जल्द से जल्द आधिकारिक गाना घोषित करना चाहिए।”

Also Read: Live Score

अगर पाकिस्तानी टीम के वर्ल्ड कप अभियान की बात करें तो नीदरलैंड्स को हराकर बाबर आजम की टीम ने शानदार आगाज़ किया है लेकिन आगे का रास्ता उनके लिए आसान नहीं होगा क्योंकि जिस तरह से नीदरलैंड्स ने उन्हें तंग किया उसके मुकाबले बड़ी टीमें उनके लिए मुश्किलें खड़ी करने वाली हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि बाबर आजम की टीम आने वाले मुकाबलों में कैसा खेल दिखाती है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें