ढाई साल का बैन झेलने के बाद हुई खिलाड़ी की पाकिस्तानी टीम में वापसी, SA और जिम्बाब्वे दौरे के लिए हुआ टीम का ऐलान

Updated: Fri, Mar 12 2021 16:24 IST
Image Source: Google

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे के लिए अपनी तीनों फॉर्मैट की टीम का ऐलान कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे दौरे पर पाकिस्तानी टी-20 टीम में शर्जील खान को भी शामिल किया गया है।

शर्जील खान वही खिलाड़ी हैं जिन्हें 2017 में  स्पॉट फिक्सिंग का दोषी करार दिया गया था और इसी के चलते उन्हें ढाई साल का बैन भी झेलना पड़ा था। इसके बाद अगस्त 2019 में पीसीबी ने उनके ऊपर से बैन हटा लिया था।

अब लगभग दो साल बाद उन्हें नेशनल टीम में दोबारा से वापसी का मौका दिया गया है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कामयाब वापसी कर पाते हैं या नहीं। वहीं, अगर पाकिस्तानी टीम की बात की जाए तो बाबर आज़म तीनों फॉर्मैट में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें