एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान टीम की घोषणा, 19 साल के धाकड़ गेंदबाज को मिला मौका

Updated: Wed, Aug 03 2022 13:01 IST
Image Source: Twitter

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 27 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2022 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज हसन अली को शामिल नहीं किया गया है। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी भारत के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी।

19 साल के तेज गेंदबाज नसीम शाह को लिमिटेड ओवर क्रिकेट टीम में पहली बार मौका मिला है। नसीम अब तक पाकिस्तान के लिए 13 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। 

इसके अलावा नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए भी पाकिस्तान ने 16 सदस्यीय चुनी है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को दोनों ही टीमों में रखा गया है। जो फिलहाल घुटने की चोट से झूझ रहे हैं। अफरीदी टीम ट्रेनर और फिजियोथेरपिस्ट की देख-रेख में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं और वही इंटरनेशनल क्रिकेट में उनकी वापसी को लेकर फैसला करेंगे। 

नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तीन की टीम

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सलमान आगा, शाहीन अफरीदी, शाहनवाज दहानी, जाहिद महमूद

एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, हैदर अली, खुशदिल शाह, इफ्तिकार अहमद, आसिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी, नसीम शाह, मोहम्मद वसीम

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें