PAKvsAUS : जॉर्ज बेली ने कहा सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जाना चाहते है पाकिस्तान

Updated: Tue, Jan 25 2022 19:12 IST
Cricket Image for PAKvsAUS : जॉर्ज बेली ने कहा सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जाना चाहते है पाकिस्तान (Image Source: Google)

मुख्य चयनकर्ता जॉर्ज बेली ने मंगलवार को पुष्टि की है कि किसी भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 1999 के बाद पाकिस्तान दौरे के लिए इनकार नहीं किया है। बेली ने कहा कि चयन पूरी तरह से उनके कार्यभार के प्रबंधन पर आधारित होगा।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की वेबसाइट के हवाले से कहा गया, "दोनों बोर्डो के लिए सुरक्षा का मुद्दा बहुत अहम है, जिसके ऊपर हम अच्छे से ध्यान दे रहे हैं।"

यह दौरा 3 मार्च से शुरू होने वाला है। इसमें कराची, रावलपिंडी और लाहौर में खेले जाने वाले तीन टेस्ट मैच शामिल होंगे। इसके बाद 29 मार्च से 2 अप्रैल तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। एक अकेला टी20 मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा।

पिछली बार जब पाकिस्तान ने अपनी सरजमीं पर आईसीसी का आयोजन किया था, जब उसने भारत और श्रीलंका के साथ 1996 विश्व कप की सह-मेजबानी की थी। 2009 में श्रीलंकाई टीम की बस पर हुए आतंकवादी हमले के बाद टेस्ट क्रिकेट 2019 तक बंद रहे।

Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज

2020 में टी20 वल्र्ड कप से पहले न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया था।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें