VIDEO सर्जरी के बाद मैदान पर लौटे हार्दिक पांड्या, प्रैक्टिस करते हुए वीडियो किया पोस्ट !

Updated: Thu, Nov 28 2019 10:26 IST
twitter

मुंबई, 28 नवंबर | भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने बुधवार को क्रिकेट मैदान पर वापसी का ऐलान अपने खास अंदाज में किया। उन्होंने ट्विटर पर एक वीडियो पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी। पांड्या ने अक्टूबर में ग्रेट ब्रिटेन में पीठ की सर्जरी कराई थी।

पांड्या ने ट्विटर पर लिखा, "काफी लंबे समय से मैं मैदान से बाहर हूं। मैदान पर वापस आने से बेहतर कोई अहसास नहीं है।"

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस ने इसे रिट्वीट कर लिखा, "पूरी फिटनेस में वापसी।"

पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन टी-20 मैचों की सीरीज में हिस्सा लिया था और इसी सीरीज में उनकी पीठ में चोट लग गई थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें