WATCH शार्दुल ठाकुर के शॉट को देखकर पवेलियन में कोहली ने मनाया जश्न तो वहीं पंत दिखाई दिए टॉवेल में !

Updated: Mon, Dec 23 2019 13:12 IST
twitter

23 दिसंबर। कटक वनडे मैच भारत की टीम 4 विकेट से जीतने में सफल रही। जीत के साथ ही भारतीय टीम वनडे सीरजी 2-1 से अपने नाम करने में भी सफल रही। तीसरे वनडे में विराट कोहली ने शानदार 89 रनों की पारी खेली।

कोहली को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। वहीं केएल राहुल ने 77 रन बनाए तो वहीं 63 रन रोहित शर्मा ने बनाए। रोहित शर्मा को मैन ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया। 

इसके साथ - साथ शार्दुल ठाकुर ने 6 गेंद पर नाबाद 17 रनों की पारी खेली जिसने मैच का पासा पलटा। खासकर 48वें ओवर में जिस तरह से शार्दुल ठाकुर ने शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में एक चौका और एक छक्का जमाया उसने भारत के लिए जीत की राह खोल दी।

जब शार्दुल ठाकुर शेल्डन कॉट्रेल के ओवर में चौका और छक्का जमा रहे थे उस समय पवेलियन में कोहली काफी जोश में नजर आए थे। वहीं कोहली के साथ ऋषभ पंत भी बैठे हुुए थे। ऋषभ पंत पवेलियन में टॉवेल पहनकर मैच का मजा लेते हुए नजर आए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें