WATCH: पैपराजी ने अनुष्का को बोल दिया सर, तो विराट बोले, 'मुझे मैम बोल दे'

Updated: Thu, May 11 2023 11:25 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाड़ी आराम कर रहे हैं। मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद आरसीबी के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका लगा है लेकिन फाफ डु प्लेसिस की टीम बाकी बचे मैच जीतकर अभी भी प्लेऑफ तक पहुंच सकती है। खैर, मुंबई के खिलाफ मिली हार के बाद भी आरसीबी की टीम जश्न मनाने से नहीं चूकी।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुंबई में आरसीबी की पूरी टीम को डिनर के लिए इनवाइट किया जहां विराट कोहली के रेस्टोरेंट वन 8 कम्यून में ये खिलाड़ी स्पॉट किए गए। इस दौरान विराट और अनुष्का फोटोग्राफर्स से तस्वीरें खिंचवाने के लिए रेस्टोरेंट से बाहर भी आए। जब ये दोनों साथ में पोज़ दे रहे थे तभी पैपराजी ने कुछ ऐसा बोल दिया कि विराट कोहली ने भी उसके मज़े ले लिए।

दरअसल, एक पैपराजी ने फोटो खींचते वक्त अनुष्का शर्मा को गलती से ‘सर’ कह दिया। इसके कुछ ही सेकेंड बाद विराट ने मजे लेते हुए इस पैपराजी को बोला, 'मुझे विराट मैम बोल दे।' इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। विराट इस खास मौके पर ब्लैक पैंट और व्हाइट स्नीकर्स के साथ प्रिंटेड शर्ट पहने हुए थे, जबकि उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा ने व्हाइट पैंट और ब्लैक हील्स के साथ व्हाइट पैंट पहनी हुई थी। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

Also Read: IPL T20 Points Table

इन दोनों के रेस्टोरेंट के अंदर और बाहर की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। वहीं, अगर आईपीएल 2023 में आरसीबी की बात करें तो 11 मुकाबलों में 5 जीत और 6 हार के साथ फाफ डु प्लेसिस की टीम के 10 अंक हैं और वो इस समय अंक तालिका में सातवें स्थान पर हैं। अब आरसीबी के पास तीन मुकाबले बचे हैं और अगर उन्हें प्लेऑफ में पहुंचना है तो हर हालत में ये तीनों मुकाबले जीतने होंगे और इसके साथ ही उनकी निगाहें बाकी टीमों के मुकाबलों पर भी होंगी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें