पारस खड़का ने नेपाल के लिए टी-20 में पहला शतक लगाया

Updated: Sun, Sep 29 2019 18:19 IST
Twitter

सिंगापुर, 29 सितम्बर | पारस खड़का टी-20 में शतक लगाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेट खिलाड़ी बन गए हैं। सिंगापुर के खिलाफ यहां जारी ट्राई सीरीज के एक मैच में कप्तान खड़का ने दमदार शतक लगाया और अपनी टीम को जीत दिलाई।

खड़का टी-20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए शतक लगाने वाले पहले कप्तान भी बन गए हैं। 31 वर्षीय बल्लेबाज ने 52 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली, जिसमें सात चौके और नौ छक्के शामिल हैं। नेपाल ने एक विकेट खोकर 152 रनों के लक्ष्य को 16 ओवर में ही हासिल कर लिया।

खड़का ने शतक जड़ने के लिए 49 गेंदों का सामना किया। टी-20 में किसी एशियाई बल्लेबाज द्वारा लगाया गया यह चौथा सबसे तेज शतक है। सिंगापुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 151 रन बनाए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें