VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया

Updated: Sun, Nov 27 2016 18:26 IST
VIDEO: जब पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे ब ()

27 नवंबर, मोहाली (CRICKETNMORE)। मोहाली में चल रहे भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम अपनी पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट पर 271 रन बना लिए हैं। भारत के तरफ से कोहली ने 62, पुजारा 51 और अश्विन 57 रन बनाए। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की जिससे भारत के बल्लेबाज मैच के दूसरे दिन कुछ खास नहीं कर पाए। 

अश्विन ने रचा ऐतिहासिक कारनामा, कपिल देव की इस मामले में कर ली बराबरी

भारत के लिए सबसे खास बात आजके दिन ये रही कि लगभग 8 साल बाद टीम में वापसी कर रहे पार्थिव पटेल ने शानदार बल्लेबाजी की। पटेल ने 85 गेंद का सामना कर 42 रन बनाए। पार्थिव पटेल ने अपनी पारी में 6 चौके जड़े। आपको बता दें कि पार्थिव पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2008 में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. उस टेस्ट मैच में पार्थिव पटेल ने कोई कमाल नहीं किया था और 13 और 1 रन की पारी खेली थी।

इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा

पार्थिव पटेल साहा के चोटिल होने के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में पार्थिव पटेल ने मिले मौका का शानदार उपयोग किया और 42 रन बनाए। हालांकि पटेल अर्धशतक से चुक गए लेकिन अपनी साहसी पारी से चयनकर्ताओं को अपने होने का आभास करा दिया है।

क्रिकेट के भगवान सचिन ने खोया अपना सबसे बड़ा फैन, तेंदुलकर पर दुख का पहाड़ टूटा

उम्मीद है कि पार्थिव पटेल आगे भी ऐसा ही खेल दिखाते रहेंगे। आपको बता दें कि विकेटकीपिंग से भी पटेल ने अच्छा परफॉर्मेंस किया  और 1 कैच और 1 शानदार स्टंप भी किया था।

झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को

यहां देखिए पार्थिव पटेल का हैरान करने वाला वीडियो.

.
Ha Ha Funny Shot by navya-reddy

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें