IPL 2021: 'दिल्ली कैपिटल्स के लिए X-Factor साबित होंगे ऋषभ पंत', नए कप्तान को लेकर पार्थिव पटेल ने दिया बयान

Updated: Thu, Apr 01 2021 18:11 IST
Rishabh Pant (Image Source: Google)

पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने कहा है कि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के नवनियुक्त कप्तान ऋषभ पंत लीग के आगामी 14वें सीजन में टीम के लिए एक्स फैक्टर साबित होंगे।

विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2021 की शुरूआत 9 अप्रैल से होगी।

पार्थिव ने एक टीवी चैनल पर कहा, "मुझे लगता है कि ऋषभ पंत टीम के एक्स फैक्टर साबित होंगे क्योंकि वह पिछले सीजन में अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं थे और इस साल उन्होंने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की है। मेरा मानना है कि हाल के प्रदर्शन से उनका आत्मविश्वास काफी बढ़ा है और वह इसी आत्मविश्वास के साथ यहां आए हैं।"

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में बीते साल आयोजित आईपीएल-13 में दिल्ली कैपिटल्स टीम अय्यर की अगुवाई में फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे खिताबी मुकाबले में मुम्बई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने आगे कहा, "पंत जैसे खिलाड़ी अपने दिमाग में कोई शंका नहीं रखना चाहते हैं। महेंद्र सिंह धोनी की तुलना में उनके ऊपर ज्यादा दबाव था और उन्होंने इस दबाव से निकलने की भी कोशिश की है। धोनी की तरह ही वह भी किसी चीज को लेकर ज्यादा चिंतित नहीं होते हैं। वह धोनी से भी बेहतर कर सकते हैं और टीम के लिए मैच जीत सकते हैं। मुझे लगता है कि पंत अपनी टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण खिलाड़ी होंगे।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें