इंग्लैंड को बड़ा झटका,ये गेंदबाज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वऩडे,टी-20 सीरीज से हुआ बाहर

Updated: Tue, Jan 07 2020 10:52 IST
Twitter

7 जनवरी,नई दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर सीरीज से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम को झटका लगा है। तेज गेंदबाज पैट ब्राउन पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण वनडे और टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने खुलासा किया कि उन्हें ये चोट बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स टीम में रहते हुए लगी। 

21 साल के ब्राउन को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज दोनों में मौका मिला था। ब्राउन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1 नवंबर 2019 को क्राइस्टचर्च मे खेले गए टी-20 मुकाबले से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

अभी चल रही टेस्ट सीरीज के बाद इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरूआत 4 फरवरी से होगी। ऐसे में जल्द ईसीबी उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा कर सकती है। 

ब्राउन ने इंग्लैंड के लिए तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले,जिसमें उनके खाते में सिर्फ 3 विकेट आए। वहीं टी-20 में वह 40 मैचों में 52 विकेट ले चुके हैं। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें