Pat Cummins के पास इतिहास रचने का मौका, एक साथ तोड़ सकते हैं Brett Lee और Nathan Lyon का महारिकॉर्ड

Updated: Wed, Jul 02 2025 13:37 IST
Pat Cummins

Pat Cummins Record: वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है जिसका दूसरा मुकाबला (WI vs AUS 2nd Test) गुरुवार, 3 जुलाई से सेंट जॉर्ज क्रिकेट स्टेडियम, ग्रेनेडा में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) अपनी गेंदबाज़ी से धमाल मचाकर नाथन लियोन (Nathan Lyon) और ब्रेट ली (Brett Lee) का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास के सबसे कामियाब गेंदबाज़ों में से एक हैं और अपने देश के लिए 69 टेस्ट की 129 इनिंग में 304 विकेट चटकाने का कारनामा कर चुका है।

नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ WTC में नंबर-1 बॉलर बनने का मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में पैट कमिंस अगर 4 विकेट चटकाते हैं तो वो आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 214 विकेट पूरे कर लेंगें और इसी के साथ इस टूर्नामेंट के इतिहास में नाथन लियोन का रिकॉर्ड तोड़ नंबर-1 बॉलर बन जाएंगे। बता दें कि पैट कमिंस ने WTC हिस्ट्री में अब तक 49 टेस्ट की 92 पारियों में 210 विकेट चटकाए हैं, वहीं नाथन लियोन जो कि इस रिकॉर्ड लिस्ट में मौजूदा समय में नंबर-1 हैं उनके नाम 52 टेस्ट की 93 पारियों में 213 विकेट दर्ज हैं।

WTC में सबसे ज्यादा विकेट

नाथन लियोन - 213 विकेट

पैट कमिंस - 210 विकेट

रविचंद्रन अश्विन - 195 विकेट

ब्रेट ली को पछाड़ने का मौका

पैट कमिंस ग्रेनेडा टेस्ट में अगर 7 विकेट चटकाते हैं तो वो इस फॉर्मेट में अपने 311 विकेट पूरे कर लेंगे और इसी के साथ ब्रेट ली को पीछे छोड़ते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले सातवें गेंदबाज़ बन जाएंगें।

गौरतलब है कि ब्रेट ली ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 76 टेस्ट की 150 इनिंग में 310 विकेट चटकाने का कारनामा किया।

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मैट कुह्नमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें