Pat Cummins रचेंगे इतिहास, एडिलेड में तोड़ेंगे Nathan Lyon का महारिकॉर्ड; बनेंगे WTC History के नंबर-1 गेंदबाज़
Pat Cummins Record: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 (Ashes Series 2025-26) का तीसरा मुकाबला (AUS vs ENG 3rd Test) बुधवार, 17 दिसंबर को एडिलेड में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेजबान टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बना सकते हैं।
जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, एडिलेड टेस्ट में पैट कमिंस अगर 5 विकेट चटकाते हैं तो वो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी 220 विकेट पूरी कर लेंगे और इसी के साथ WTC के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। जान लें कि मौजूदा समय में WTC में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ नाथन लियोन हैं, जिन्होंने 54 मैचों की 96 इनिंग में 219 विकेट चटकाए। बात करें अगर पैट की तो उन्होंने WTC में अब तक 51 मैचों की 95 इनिंग में 215 विकेट लिए हैं।
WTC में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
नाथन लियोन - 54 मैचों की 96 पारियों में 219 विकेट
पैट कमिंस - 51 मैचों की 95 पारिों में 215 विकेट
मिचेल स्टार्क - 51 मैचों की 99 पारियों में 209 विकेट
रविचंद्रन अश्विन - 41 मैचों की 78 पारियों में 195 विकेट
जसप्रीत बुमराह - 42 मैचों की 79 इनिंग में 185 विकेट
ये भी जान लीजिए कि पैट कमिंस के पास कुल 71 टेस्ट का अनुभव है जिसकी 132 इनिंग में उन्होंने 309 विकेट लिए। वो एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड के पांच विकेट चटकाते हैं तो मिचेल जॉनसन (73 टेस्ट की 140 पारियों में 313 विकेट) और ब्रेट ली (76 टेस्ट की 150 पारियों में 310 विकेट) को पीछे छोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में छठे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन जाएंगे। इस लिस्ट में सबसे ऊपर महान स्पिनर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 145 टेस्ट की 273 पारियों में 708 विकेट चटकाए।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया की पूरी टेस्ट स्क्वाड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, माइकल नेसर, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, जेक वेदरल्ड, ब्यू वेबस्टर।