VIDEO: फेंक दिया बल्ला और हेल्मेट, ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाकर पैट कमिंस ने मनाया गज़ब का सेलिब्रेशन
एशेज 2023 सीरीज के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को आखिरी दिन के आखिरी सेशन में 2 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। कंगारू टीम को ये मैच जीतने के लिए 281 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उन्होंने 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत में कप्तान पैट कमिंस ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अंत तक नाबाद रहते हुए 73 गेंदों में 44 रनों मैच जिताऊ पारी खेली।
जैसे ही उनके बल्ले से विनिंग रन निकले उनका जश्न देखने लायक था। ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद, कमिंस ने जश्न मनाते हुए मैदान के चारों ओर दौड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपना हेल्मेट और बल्ला भी फेंक दिया। यहां तक कि उन्होंने अपने साथी नाथन लायन को भी अपनी बाहों में उठा लिया और एक गज़ब के अंदाज़ में जीत का जश्न मनाया। उनके इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि एजबेस्टन में 281 रनों को चेज़ करके ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। ऑस्ट्रेलिया द्वारा चेज़ किया गया 281 का स्कोर संयुक्त उच्चतम स्कोर है जिसका एजबेस्टन में मेहमान टीम द्वारा पीछा किया गया है, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने भी 2008 में 281 रनों का पीछा किया था। इस सफल रन चेज़ को कमिंस और लायन के बीच 55 रनों की साझेदारी ने अंज़ाम तक पहुंचाया।
Also Read: Live Scorecard
वहीं, इस टेस्ट में हार के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को भी काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इंग्लैंड की इस हार के बाद उनकी बैज़बॉल अप्रोच पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इंग्लिश कप्तान ने इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन 393 रनों के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी थी। ये पारी उस समय घोषित की गई जब जो रूट शतक बनाकर नाबाद खेल रहे थे और इंग्लैंड के हाथ में उस समय भी 2 विकेट थे लेकिन बेन स्टोक्स ने पारी घोषित करके हर किसी को हैरान कर दिया था। अब उनके इस फैसले को ही हार का सबसे बड़ा कारण माना जा रहा है लेकिन स्टोक्स को इस बात से कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या इंग्लैंड आने वाले मैचों में भी इसी अप्रोच के साथ खेलेगा या उनकी अप्रोच में कुछ बदलाव होगा।