Australia को लगा सबसे बड़ा झटका, T20 World Cup 2026 के इतने मैचों से बाहर हुए Pat Cummins
भारत और श्रीलंका की मेजबानी में शनिवार, 07 फरवरी से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) का आगाज होने वाला है जिससे पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को एक बेहद ही बड़ा झटका लग चुका है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ पैट कमिंस (Pat Cummins) चोटिल है और इसी कारण वो वर्ल्ड कप के कुछ शुरुआती मैच मिस करने वाले हैं।
WC के इतने मैचों से हुए बाहर पैट कमिंस: 32 साल के पैट कमिंस बोन स्ट्रेस इंजरी की समस्या से जूझ रहे हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के कम से कम दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने अपनी इसी चोट के कारण एशेज सीरीज के चार मुकाबले नहीं खेले थे। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है।
टिम डेविड हुए फिट: ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की खबर ये है कि उनके विस्फोटक बल्लेबाज़ टिम डेविड जो कि BBL सीजन 15 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट का शिकार हुए थे, वो अब पूरी तरह फिट हो गए हैं और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 100 प्रतिशत तैयार हैं। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज़ जोश हेजलवुड से जुड़ी भी अच्छी खबर सामने आई है और ये माना जा रहा है कि वो भी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के पहले मुकाबले से चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।
ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल: मिचेल मार्श की कैप्टेंसी वाली ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना पहला ग्रुप मुकाबला आयरलैंड के साथ खेलने वाली है जो कि बुधवार, 11 फरवरी को कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। जान लें कि ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए बनाए गए ग्रुप-बी का हिस्सा है, जहां वो अपना दूसरा मैच 13 फरवरी को जिम्बाब्वे के साथ, तीसरा मुकाबला 16 फरवरी को श्रीलंका के साथ और फिर चौथा और आखिरी मुकाबला 20 फरवरी को ओमान के साथ खेलने वाली है।
Also Read: LIVE Cricket Score
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के ऑस्ट्रेलिया टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, मैथ्यू कुह्नमैन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस, एडम ज़ाम्पा।