AUS vs ENG 4th Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए हुआ ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, पैट कमिंस और नाथन लियोन हुए बाहर; ये खिलाड़ी करेगा कप्तानी

Updated: Tue, Dec 23 2025 10:00 IST
Image Source: Google

AUS vs ENG 4th Test, Ashes Series: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज 2025-26 का चौथा टेस्ट मुकाबला शुक्रवार, 26 दिसंबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा जिसके लिए मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया ने अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में बड़े बदलाव हुए हैं।

पैट कमिंस और नाथन लियोन नहीं हैं स्क्वाड का हिस्सा: एडिलेड टेस्ट के बाद जैसा कि ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन पैट कमिंस ने कहा था कि मेलबर्न टेस्ट में उनके खेलने पर संदेह है, वैसा ही हुआ है। उनके मैनेजमेंट प्लान के तहत उन्हें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए नहीं चुना गया है। बात करें अगर नाथन लियोन की तो वो हैमस्ट्रिंग इंजरी से परेशान हैं, जिस वज़ह से वो भी चौथा मुकाबला मिस करेंगे।

इन दो खिलाड़ियों को मिला मौका: कमिंस और लियोन जैसे दिग्गजों की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम में तेज गेंदबाज़ झाई रिचर्डसन और स्पिनर टॉड मर्फी को जगह मिली है। 29 साल के रफ्तार के सौदागर झाई रिचर्डसन की 4 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है, जिन्होंने अब तक 3 टेस्ट में 11 विकेट चटकाए हैं। बात करें अगर 25 साल के टॉड मर्फी की तो वो 2 साल बाद टेस्ट में आए हैं और उनके नाम 7 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं।

कैप्टेंसी करेगा ये दिग्गज: पैट कमिंस की गैरमौजूदगी एक बार फिर ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान फेब फोर के मेंबर स्टीव स्मिथ के हाथों में होगी। बता दें कि स्मिथ एशेज का तीसरा टेस्ट बीमार होने के कारण नहीं खेल पाए थे, लेकिन इससे पहले उन्होंने ही शुरुआती दो एशेज टेस्ट में पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में टीम को लीड किया था। बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए भी वो फिट हैं और टीम की कैप्टेंसी करते भी नज़र आएंगे।

इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम : स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, ब्रेंडन डॉगेट, कैमरून ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाई रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदराल्ड, ब्यू वेबस्टर।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें