'भाई, PM cares में क्यों डोनेशन दिया, अब सारा पैसा इलेक्शन में जाएगा', नेक काम के बाद भी पैट कमिंस को किया जा रहा है ट्रोल

Updated: Mon, Apr 26 2021 20:47 IST
Image Source: Google

जहां कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते वापस अपने देश लौट रहे हैं, वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले पैट कमिंस (Pat Cummins ) इस कठिन समय में मदद के लिए आगे आए हैं। हालांकि, उनको ये मदद करना महंगा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

कमिंस ने पीएम केयर्स फंड में 50 हजार डॉलर यानी करीब 37 लाख रुपये दान किए हैं। उन्होंने खासतौर पर भारत के अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई खरीदने के लिए यह मदद की है। जैसे ही सोशल मीडिया पर ये खबर फैली वैसे ही फैंस ने कमिंस को ट्रोल करना शुरू कर दिया।

दरअसल, फैंस इस तेज़ गेंदबाज़ को अच्छे काम के बावजूद इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने ये 50 हज़ार डॉलर पीएम केयर्स फंड में दान किए हैं। फैंस को कमिंस का पीएम केयर्स में डोनेट करना पसंद नहीं आ रहा है और सोशल मीडिया पर वो उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। आइए देखते हैं कि फैंस उन्हें किस तरह से ट्रोल कर रहे हैं।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें