Asia Cup 2025: Pathum Nissanka ने धमाकेदर पचास से रचा इतिहास, ऐसा करने वाले श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बने

Updated: Sun, Sep 14 2025 09:15 IST
Image Source: AFP

Bangladesh vs Sri Lanka Asia Cup 2025: श्रीलंका के ओपनिंग बल्लेबाज पथुम निसांका (Pathum Nissanka) ने शनिवार (13 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़कर इतिहास रच दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका टीम के लिए निसांका ने 34 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें छह चौके और एक छक्का जड़ा। 

निसांका ने इस अर्धशतकीय पारी के दौरान टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए औऱ ऐसा करने वाले वह श्रीलंका के तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले कुसल परेरा औऱ कुसल मेंडिस ने ही यह कारनामा किया था। 

श्रीलंका के लिए सबसे तेज 2000 टी-20 इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड भी निसांका ने अपने नाम कर लिया है। उन्होंने 68 पारियों में यह मुकाम हासिल किया। वहीं इसके लिए परेरा ने 76 और मेंडिस ने 80 पारियां खेली थी।  

बता दें कि पथुम निसांका के नाम श्रीलंका के लिए सबसे तेज 2000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। 

गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया।  

पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 139 रन ही बना सकी। जिसमें शमीम हुसैन ने नाबाद 42 रन और जाकेर अली ने नाबाद 41 रन की पारी खेली। 

Also Read: LIVE Cricket Score

इसके जवाब में श्रीलंका ने 14.4 ओवर में 4 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। निसांका के अलावा कामिल मिशारा ने 32 गेंदों में नाबाद 46 रन की पारी खेली। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें