SL vs AFG, Asia Cup 2025: Pathum Nissanka के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ Virat Kohli ही कर पाए हैं ये कारनामा

Updated: Thu, Sep 18 2025 18:03 IST
Pathum Nissanka

Pathum Nissanka Record: टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का 11वां मुकाबला गुरुवार, 18 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान (SL vs AFG T20) के बीच शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में खेला जाएगा। गौरतलब है कि इस मुकाबले में श्रीलंका के स्टार सलामी बल्लेबाज़ पथुम निसांका (Pathum Nissanka) अपने बैट से धमाल मचाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं जो कि आज तक सिर्फ और सिर्फ महान भारतीय बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ही बना पाए हैं।

जी हां, ऐसा ही हो सकता है। दरअसल, इस मुकाबले में पथुम निसांका अगर सिर्फ 9 रन भी बनाते हैं तो भी वो टी20 एशिया कप में अपने 300 रन पूरे कर लेंगें और इसी के साथ वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में 300 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे। टी20 एशिया कप में अब तक विराट कोहली ही ये कारनामा कर पाए हैं जिन्होंने 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन बनाए।

इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए कि पथुम निसांका अफगानिस्तान के खिलाफ सिर्फ 2 रन बनाकर टी20 एशिया कप के इतिहास के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में वो हांगकांग के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर हयात को पीछे छोड़ेंगे जिन्होंने इस टूर्नामेंट में 8 मैचों में 292 रन बनाए हैं।

टी20 एशिया कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी

विराट कोहली (भारत) - 10 मैचों की 9 इनिंग में 429 रन

बाबर हयात (हांगकांग) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 292 रन

पथुम निसांका (श्रीलंका) - 8 मैचों की 8 इनिंग में 291 रन

मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान) - 6 मैचों की 6 इनिंग में 281 रन

रोहित शर्मा (भारत) - 9 मैचों की 9 इनिंग में 271 रन

जान लें कि पथुम निसांका श्रीलंका के लिए टी20I में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 70 मैचों की 69 इनिंग में 2,068 रन ठोकते हुए ये रिकॉर्ड बनाया है। इस लिस्ट में सिर्फ कुसल परेरा (84 मैचों में 2,159 रन)  और कुसल मेंडिस (86 मैचों में 2,090 रन) ही उनसे आगे हैं।

Also Read: LIVE Cricket Score

टी20 एशिया कप 2025 के लिए श्रीलंका का पूरा स्क्वाड: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, दासुन शनाका, चैरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, नुवान तुषारा, नुवानीदु फर्नांडो, जेनिथ लियानगे, डुनिथ वेलालेज, चमिका करुणारत्ने, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें