Pathum Nissanka ने रचा इतिहास, Kusal Perera का रिकॉर्ड तोड़ बने श्रीलंका के लिए टी20 में हाईएस्ट रन स्कोरर
Pathum Nissanka Record: रावलपिंडी में खेले गए ट्राई-सीरीज मुकाबले में पथुम निसांका ने ऐसा खेल दिखाया कि पूरा श्रीलंका झूम उठा। निसांका ने न केवल 98* रन की विस्फोटक पारी खेली, बल्कि कुसल परेरा को पीछे छोड़ टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। उनकी इसी ऐतिहासिक पारी की बदौलत श्रीलंका ने जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और पिछली हार का बदला चुकता किया।
पाकिस्तान टी20 ट्राई-सीरीज के पांचवें मुकाबले में मंगलवार(25 नवंबर) को श्रीलंका ने आखिरकार अपनी ताकत का असली प्रदर्शन दिखाया और जिम्बाब्वे को 9 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दमदार वापसी की। इस मैच का सबसे बड़ा आकर्षण रहे पथुम निसांका, जिन्होंने अपने बल्ले से ऐसा धमाका किया कि रिकॉर्ड बुक ही बदल गई।
जी हाँ, निसांका ने 11 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 58 गेंदों पर 98* रन ठोकते हुए कुसल परेरा (2305 रन) को पीछे छोड़ दिया और श्रीलंका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। अब उनके नाम 2326 रन हैं, और वह इस फॉर्मेट में श्रीलंका के नए बादशाह बन चुके हैं।
श्रीलंका के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
- पथुम निसांका – 77 मैच, 2326 रन, औसत 32.30
- कुसल परेरा – 91 मैच, 2305 रन, औसत 27.11
- कुसल मेंडिस – 93 मैच, 2232 रन, औसत 25.36
- तिलकरत्ने दिलशान – 80 मैच, 1889 रन, औसत 28.19
- दशुन शनाका – 117 मैच, 1657 रन, औसत 20.45
मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की शुरुआत बेहद खराब रही। मरुमनि 4 और मायर्स 6 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। ब्रेंडन टेलर भी केवल 14 रन ही जोड़ पाए और टीम पर दबाव बढ़ गया। सलामी बल्लेबाज ब्रायन बेनेट ने 34 रन और कप्तान सिकंदर रज़ा ने 37 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम को संभाला। अंतिम ओवरों में रयान बर्ल ने अहम 26 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए और टीम का स्कोर 146 तक पहुंचाया।
Also Read: LIVE Cricket Score
147 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका के लिए पथुम निसांका टी20 मोड में पूरी तरह सेट थे। उनकी 98* रन की नाबाद पारी से टीम ने 22 गेंद शेष रहते जीत हासिल की और दो हार के बाद टीम ने आखिरकार अंकतालिका में 2 अंक जुटाकर खाता खोला और जिम्बाब्वे से मिली पिछली हार का करारा बदला भी ले लिया। हालांकि इस जीत के बावजूद श्रीलंका आखिरी पायदान पर है, लेकिन यह जीत उनकी इस टूर्नामेंट के फाइनल प्रवेश करने की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अहम थी।