WATCH: वैन मीकेरेन की लहराती गेंद ने मुश्फिकुर रहीम को हिलाया, पल में उड़ गई गिल्लियां

Updated: Sat, Oct 28 2023 20:00 IST
Image Source: Google

कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स के शानदार अर्धशतक के दम पर नीदरलैंड ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जा रहे वनडे वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बांग्लादेश को जीत के लिए 230 रनों का लक्ष्य दिया। पहली पारी के बाद ऐसा लगा कि ये लक्ष्य बांग्लादेश के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं होगा लेकिन जब नीदरलैंड के गेंदबाजों ने बॉलिंग की शुरुआत की तो ये लक्ष्य पहाड़ बन गया।

230 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश को एक अच्छी शुरुआत की उम्मीद थी लेकिन नीदरलैंड के गेंदबाजों के सामने टॉप और मिडल ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह ढह गया। ताजा समाचार लिखे जाने तक बांग्लादेश ने 6 विकेट सिर्फ 70 रन पर गंवा दिए हैं और यहां से मैच जीतने के लिए उन्हें किसी चमत्कार की ही जरूरत होगी। बांग्लादेश के दो स्टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम भी इस मैच में कुछ खास ना कर सके।

इन दोनों को पॉल वैन मीकेरेन ने अपना शिकार बनाया। मुश्फिकुर रहीम को उन्होंने जिस गेंद पर बोल्ड किया उस गेंद पर शायद कोई भी बल्लेबाज गच्चा खा जाता। मुश्फिकुर रहीम को कुछ भी पता नहीं चला और गेंद उनके बल्ले और पैड के बीच में से होते हुए स्टंप्स पर जा लगी। पॉल वैन मीकेरेन की इस शानदार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और आप इसे नीचे देख सकते हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ICC (@icc)

Also Read: Live Score

वहीं, अगर नीदरलैंड की बल्लेबाजी की बात करें तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नीदरलैंड की शुरूआत खराब रही और 63 रन के कुल स्कोर तक 4 विकेट गिर गए। इसके बाद एडवर्ड्स और एंगेलब्रेक्ट ने पारी को संभाला। नीदरलैंड के पांच खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। जिसके चलते नीदरलैंड निर्धारित 50 ओवर में 229 रन ही बना पाई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें