IPL 2024: दीपक चाहर चोटिल, तुषार देशपांडे बीमार! PBKS के खिलाफ अब ये 2 बदलाव करेगी चेन्नई सुपर किंग्स

Updated: Sun, May 05 2024 13:54 IST
IPL 2024: दीपक चाहर चोटिल, तुषार देशपांडे बीमार! PBKS के खिलाफ अब ये 2 बदलाव करेगी चेन्नई सुपर किंग् (Image Source: Google)

Punjab Kings vs Chennai Super Kings Probable Playing XI: आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार, 05 मई को धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन जब पिछली बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी तब PBKS ने सीएसके को उनके घर पर 7 विकेट से हराया था ऐसे में अब सीएसके धर्मशाला में जीत हासिल करके पंजाब किंग्स से हिसाब बराबर करना चाहेगी। इस मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है।

दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार गेंदबाज़ दीपक चाहर चोटिल हो गए हैं, वहीं तुषार देशपांडे भी बीमार हैं। इतना ही नहीं, मुस्तफिजुर रहमान भी नेशनल ड्यूटी के लिए वापिस बांग्लादेश लौट चुके हैं यही वजह है अब सीएसके अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पर मजबूर हो गई है।

इन 2 खिलाड़ियों की होगी प्लेइंग इलेवन में एंट्री

सुपर किंग्स की टीम कॉम्बिनेशन में मुकेश कुमार और मथीशा पथिराना की एंट्री हो सकती है। पथिराना ने पिछला मुकाबला चोटिल होने के कारण नहीं खेला था, लेकिन अब अगर वो फिट होते हैं तो वो प्लेइंग इलेवन में जरूर वापसी करेंगे। अगर ऐसा नहीं होता तो पथिराना की जगह महेश थीक्षाना को टीम में जोड़ा जा सकता है।

आपको बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार दीपक चाहर की चोट अच्छी नहीं दिख रही और वो पूरे टूर्नामेंट से भी बाहर हो सकते हैं। वहीं तुषार देशपांडे की भी तबीयत ठीक नहीं है ऐसे में हो सकता है कि वो भी पंजाब किंग्स के साथ होने वाला मैच मिस करें। दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की टीम में कोई बदलाव होने के आसार काफी कम दिख रहे हैं।

Chennai Super Kings Probable Playing XI: अजिंक्य  रहाणे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी, मुकेश कुमार , शार्दुल ठाकुर, रिचर्ड ग्लीसन, मथीशा पथिराना/महेश थीक्षाना। 

Also Read: Live Score

Punjab Kings Probable Playing XI: प्रभसिमरन सिंह, जॉनी बेयरस्टो, राइली रूसो, शशांक सिंह, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें