PBKS vs DC का मैच रद्द होने के बाद फैंस हुए आग बबूला, स्टेडियम के बाहर लगाए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे

Updated: Fri, May 09 2025 11:39 IST
Image Source: Google

पंजाब किंग्स औऱ दिल्ली कैपिटल्स के बीच गुरुवार (8 मई) को धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला गया आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला गंभीर सुरक्षा स्थिति के कारण मैच रद्द कर दिया गया। इस मैच के अचानक रद्द होने के कारण फैंस में तनाव बढ़ गया और उन्होंने स्टेडियम के बाहर पहुंचकर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए। 

जब पंजाब किंग्स ने 10.1 ओवर के बाद 1 विकेट पर 122 रन बनाए थे, तब स्टेडियम में अचानक फ्लडलाइट बंद हो गई। शुरू में ये बताया गया कि कोई तकनीकी समस्या है जिसके कारण मैच रोका गया है लेकिन ये समस्या जल्द ही गंभीर हो गई और बाकी की लाइट्स भी बंद कर दी गई और आपातकालीन प्रोटोकॉल सक्रिय कर दिया गया। आईपीएल अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर तुरंत स्टेडियम को खाली करने का आदेश दिया।

जब फैंस स्टेडियम से बाहर निकले, तो कई ऑनलाइन वीडियो सामने आए, जिसमें फैंस के ग्रुप ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारतीय सेना जिंदाबाद’ जैसे नारे लगाते हुए दिखाई दिए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक अपडेट जारी नहीं किया है कि टूर्नामेंट के बाकी हिस्से पर इसका क्या असर हो सकता है।

इस मैच के अचानक रद्द होने के बाद, बीसीसीआई ने खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और मैच अधिकारियों को सुरक्षित रूप से स्थानांतरित करने के लिए स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था की है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, सीमा पार बढ़ते तनाव के बीच उनकी सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दोनों टीमों को धर्मशाला से दिल्ली ले जाने के लिए वंदे भारत ट्रेन का आयोजन किया गया है।

Also Read: LIVE Cricket Score

ट्रेन धर्मशाला के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन ऊना से रवाना होगी, जो संघर्ष प्रभावित क्षेत्र से टीमों और अधिकारियों को लेकर जाएगी। ये निर्णय भारत के विभिन्न हिस्सों में पाकिस्तान से कई हमलों की रिपोर्ट के बाद लिया गया है, जिसने पूरे देश में सुरक्षा चिंताओं को बढ़ा दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें