आईसीसी कार्यकारी समिति में पीसीबी और विंडीज बोर्ड प्रमुख

Updated: Tue, Jan 20 2015 21:19 IST

मेलबर्न/नई दिल्ली, 28 जून (हि.स.)। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख नजम सेठी और डेविड कैमरून को आज आईसीसी की शक्तिशाली कार्यकारी समिति में चुन लिया गया जिसमें आईसीसी के नये चैयरमैन एन श्रीनिवासन भी होंगे।

आईसीसी कार्यकारी समिति के अध्यक्ष ऑस्ट्रेलिया के वेली एडवर्ड्स होंगे। इसमें इंग्लैंड के जाइल्स क्लार्क भी होंगे। दोनों के चयन को आईसीसी बोर्ड ने सालाना कांफ्रेंस के दौरान मंजूरी दे दी। पांच सदस्यीय समिति में भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के स्थायी प्रतिनिधि होंगे जबकि बाकी दो सदस्यों का चुनाव आईसीसी बोर्ड में से सालाना आधार पर किया जायेगा। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन समिति के पदेन सदस्य होंगे।

कार्यकारी समिति का गठन आईसीसी में प्रशासनिक बदलाव के तहत किया गया। यह वित्तीय, संवैधानिक, भ्रष्टाचार निरोधक, नीतिगत, विकास और अन्य महत्वपूर्ण मामलों पर अनुशंसा करने वाली एकमात्र समिति होगी। आईसीसी बोर्ड ने फ्यूचर टूर कार्यक्रम में हुई प्रगति पर संतोष जताया। आईसीसी की विज्ञप्ति में कहा गया कि आईसीसी बोर्ड ने आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की समिति के सुझव को मंजूरी दी कि सदस्यों को 2023 तक द्विपक्षीय श्रृंखलाओं पर करार करना चाहिये।आईसीसी बोर्ड ने विभिन्न उप समितियों को मंजूरी दी जिसमें क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका का कोई प्रतिनिधि नहीं है। क्लार्क वित्त और वाणिज्यिक मामलों की समिति के अध्यक्ष होंगे जिसमें एडवर्ड्स, श्रीनिवासन, नजमुल हसन (बांग्लादेश) और जयंत धर्मदासा (श्रीलंका) भी शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें