चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लोगो से 'Pakistan' गायब होने पर भड़का PCB, ICC ने दी सफाई

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, गुरुवार (20 फरवरी) को भारत और बांग्लादेश के बीच हुए मुकाबले के दौरान आधिकारिक ब्रॉडकास्ट स्क्रीन पर 'Champions Trophy 2025' लिखा तो दिखा, लेकिन उसमें होस्ट देश पाकिस्तान का नाम नदारद था। PCB ने इस पर आपत्ति जताते हुए ICC से स्पष्टीकरण मांगा है।
PCB को ICC का जवाब रास नहीं आया
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने PCB को यह बताने की कोशिश की कि यह एक टेक्निकल गलती थी, लेकिन PCB इस जवाब से संतुष्ट नहीं है। PCB के लिए यह और ज्यादा चौंकाने वाली बात है क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में ऐसा कोई मुद्दा नहीं था, वहां 'Pakistan' नाम साफ नजर आ रहा था। ऐसे में सिर्फ भारत-बांग्लादेश मैच के दौरान यह 'टेक्निकल गड़बड़ी' कैसे हुई, PCB इस पर सवाल उठा रहा है।
यह विवाद ऐसे समय में सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को दुबई में हाई-वोल्टेज मुकाबला होने वाला है। यह मैच टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला मुकाबला होने की उम्मीद है।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पहले से विवादों में रहा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन
चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट का मेजबान है, लेकिन BCCI ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था। इसके बाद फैसला हुआ कि भारत के सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसी समझौते के तहत आने वाले तीन साल तक पाकिस्तान को भी भारत में कोई आईसीसी टूर्नामेंट नहीं खेलना होगा और उसके मैच भी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किए जाएंगे।