पाकिस्तानी टीम से फिर जुड़े वहाब रियाज, साउथ अफ्रीका टूर के लिए मिली नई जिम्मेदारी
पाकिस्तान के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और पूर्व नेशनल सिलेक्टर वहाब रियाज़ को साउथ अफ्रीका में होने वाली व्हाइट-बॉल सीरीज़ के लिए पाकिस्तान महिला टीम का मेंटर बनाया गया है। इस सीरीज़ में वनडे और टी-20I दोनों शामिल हैं और ये 10 फरवरी से शुरू होने वाली है। पाकिस्तान की महिला टीम का प्रदर्शन हाल के दिनों में काफी खराब रहा है जिसके चलते ये एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बुधवार को वहाब रियाज़ की नियुक्ति की पुष्टि की। उनके साथ सपोर्ट स्टाफ के सदस्य इमरान फरहत और अब्दुल रहमान भी होंगे, जो दोनों पूर्व खिलाड़ी हैं और पूरे टूर के दौरान महिला टीम को गाइडेंस और मदद देंगे। लीडरशिप ग्रुप का मकसद मुश्किल वर्ल्ड कप कैंपेन के बाद टीम की कॉम्पिटिटिवनेस को वापस लाना है।
फातिमा सना साउथ अफ्रीका टूर के दौरान वनडे और टी-20I दोनों फॉर्मेट में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तानी करेंगी। वर्ल्ड कप में महिला टीम के प्रदर्शन के कारण कोचिंग स्टाफ में बदलाव हुए, जिसमें पूर्व हेड कोच मोहम्मद वसीम को हटाना भी शामिल है। वहाब रियाज़, जिन्होंने पिछले दो सालों में पीसीबी के साथ अलग-अलग भूमिकाओं में काम किया है, अब एक अहम भूमिका निभा रहे हैं और फिलहाल साउथ अफ्रीका टूर की तैयारी के लिए कराची में टीम के ट्रेनिंग कैंप की देखरेख कर रहे हैं।
साउथ अफ्रीका सीरीज़ के लिए टीम के चयन में कई बड़े बदलाव किए गए हैं। बिना इंटरनेशनल मैच खेले खिलाड़ी सायरा जबीन और हुम्ना बिलाल को टी-20I टीम में शामिल किया गया है, जिससे नई प्रतिभाओं को इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिलेगा। वहीं, आयशा ज़फ़र, गुल फ़िरोज़ा, तस्मिया रुबाब और नजीहा अल्वी को वनडे टीम में वापस बुलाया गया है।
टी-20 टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा जफर, एमान फातिमा, गुल फिरोजा (विकेटकीपर), हुम्ना बिलाल, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सादिया इकबाल, सायरा जबीन, सिदरा अमीन, तस्मिया रुबाब और तुबा हसन
Also Read: LIVE Cricket Score
वनडे टीम: फातिमा सना (कप्तान), आलिया रियाज, आयशा जफर, डायना बेग, गुल फिरोजा, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाजिहा अल्वी (विकेटकीपर), नशरा सुंधू, नतालिया परवेज, रमीन शमीम, सदफ शमास, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और तस्मिया रुबाब