रमीज राजा बोले-'वर्ल्ड कप में पहले भारत फिर न्यूजीलैंड और इंग्लैंड को हराकर गुस्सा निकालेंगे'
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बाद इंग्लैंड ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया। पाकिस्तान क्रिकेट के चेयरमैन रमीज राजा ने इसपर रिएक्ट किया है। रमीज राजा ने कहा, 'अफसोस इस बात है कि हमें लग रहा था इंग्लैंड हमारी मदद को आएगा। अगर क्रिकेट जगत में हमें इस तरह से दरकिनार किया जाएगा तो फिर हम भी किसी चीज का लिहाज नहीं करेंगे। मैं फिर से कहता हूं कि पाकिस्तान की जो टीम है जो फैंस हैं वो अपना गुस्सा निकालें एक तरीके के साथ।'
रमीज राजा ने आगे कहा, 'पाकिस्तान वर्ल्ड कप में जाएं और उनके निशाने पर पहले तो 1 टीम थी हमारे पड़ोसी (भारत) लेकिन अब 2 और जोड़ लो न्यूजीलैंड और इंग्लैंड। अब ऐसा मांइडसेट कर लें कि आपने हमारे साथ अच्छा नहीं किया और इसका बदला हम मैदान पर निकालेंगे। हमारे पास विकल्प था जिम्बॉब्वे की टीम यहां आने को तैयार थी बांग्लादेश अपनी B टीम भेज सकती थी। लेकिन हम अपनी इज्जत के साथ क्रिकेट खेलेंगे और टीमों को बुलाएंगे।'
वेस्टर्न ब्लॉक हो जाते हैं इक्ट्ठा: रमीज राजा बोले इंग्लैंड के दौरा छोड़ने से बहुत दुख हुआ लेकिन ये जो वेस्टर्न ब्लॉक हैं ये इक्ट्ठा हो जाते हैं और एक दूसरे को बैक करने की कोशिश करते हैं। तो फिर सुरक्षा का हवाला देकर आप कुछ भी फैसला कर सकते हैं दुर्भाग्य से। गुस्सा इसी बात पर है कि न्यूजीलैंड पहले निकल लिए बिना कुछ बताए। हमारी सिक्योरिटी एजेंसी से आप कुछ शेयर ना करें और चुपचाप फ्लाइट पकड़े और निकल लें ये गलत है।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
बहाने तलाशते हैं भागने के लिए: रमीज राजा ने कहा, 'इंग्लैंड ने जो किया वो हमें पता था क्योंकि ऐसा वेस्टर्न ब्लॉक करता है। हम जब इनके यहां जाते हैं और ये हमारे प्लेयर को डांटते हैं तो फिर वो भी हम सह जाते हैं। गिला किससे करें ये लोग अपने थे मगर इन्होंने अपना बनाकर हमें नहीं रखा है। ये बहाने तलाशते हैं यहां से भागने का। अगर हमारी इकोनॉमी बहुत बड़ी होती या हमारी टीम सबसे बड़ी टीम होती तो फिर कभी ये ऐसा नहीं करते।'